हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. लिस्ट में 21 प्रत्याशियों का नाम है. पार्टी ने इससे पहले 67 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
यानी बीजेपी अब तक 88 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है. दो सीटें होल्ड की गई हैं. अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. सूबे में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।