आरजी कर कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता मामले में जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन ममता सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जूनियर डॉक्टरों ने सरकार से अपनी 10 सूत्री मांगें मनवाने लिए रविवार शाम को रैली निकाली। आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार की बुलाई गई बैठक में भाग लेंगे।बता दें कि रविवार शाम को आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ नागरिक समाज संगठनों के सदस्यों ने एक विशाल रैली निकाली, जिसमें उन्होंने आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अपने सहकर्मी की बलात्कार-हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर दबाव बनाया।एस्प्लेनेड स्थित आमरण अनशन स्थल पर रैली को संबोधित करते हुए चिकित्सकों ने कहा कि यदि राज्य के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम को हटाने सहित उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो उनका आंदोलन और तेज होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैठक के नतीजों से यह तय होगा कि वे अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल वापस लेंगे या नहीं।