पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए लागू किए गए नए नियम के तहत बीपीएससी ने प्राथमिक,माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए नए सिलेबस व परीक्षा पैटर्न अपने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।नए नियम के तहत शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी के तरफ से बहुत हीं जल्द विज्ञापन निकाल करके अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाएंगे।

दरअसल में प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में टीचर्स की नियुक्ति के लिए अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन होगा।आपको बताते चले की बीपीएससी के अनुसार तीनों श्रेणियों की परीक्षाओं में बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के तहत गलत जवाब भरने पर आपके नंबर काट लिए जाएंगे।अगर वहीं नए सिलेबस की बात किया जाए तो प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी अध्यापकों के लिए 100 अंकों का पहला पेपर (भाषा अहर्ता) होगा। एक-एक अंक के 100 प्रश्न दो भागों में पूछे जाएंगे।

पहले भाग में प्रश्न संख्या एक से 25 तक अंग्रेजी भाषा के होंगे। भाग-दो में हिंदी, उर्दू, बांग्ला भाषा के प्रश्न होंगे। किसी एक भाषा का चुनाव करना होगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। इसमें अभ्यर्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा।तो वहीं दूसरा पेपर 150 अंकों का सामान्य अध्ययन से संबंधित होगा। एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। दो घंटे में सभी प्रश्नों के जवाब देने होंगे। प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए प्राथमिक गणित, मानसिक क्षमता परीक्षण, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल और पर्यावरण से संबंधित प्रश्न होंगे।

वहीं अगर बात किया जाए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के परीक्षा के बारे में तो दो भागों में प्रश्न होगा।पहला खंड 100 अंकों का होगा। इसमें एक-एक अंक के 100 प्रश्न हिंदी, बांग्ला, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, भोजपुरी, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित व सामाजिक विज्ञान और उच्च माध्यिमक में उर्दू, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर साइंस आदि विषय से होंगे।दूसरा भाग 50 अंकों का होगा। इसमें एक-एक अंक के प्रश्न प्राथमिक गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य विज्ञान, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भूगोल से संबंधित होंगे।मेधा निर्धारण के लिए श्रेणीवार पासिंग मार्क्स निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *