DESK: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी पार्टी भी तैयारी में जुट गई है।चुनाव को लगभग एक साल रह गए हैं. ऐसे में सत्ता पर काबिज बीजेपी से मुकाबला करने के लिए फिर से विपक्षी एकता की बात हर तरफ हो रही है।

इसके लिए विपक्ष के कई दिग्गज नेता एक-दूसरे से मिल रहे हैं और अपना बयान भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में विपक्षी एकता को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है।अखिलेश यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, केसीआर और अलग-अलग राजनीतिक दल इसका रास्ता निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जहां भी कोई पार्टी मजबूत होगी, उन सभी जगहों पर चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते सोमवार को उन राज्यों में कांग्रेस को समर्थन देने की पेशकश की, जहां कांग्रेस मजबूत है, बशर्ते राज्य में कांग्रेस की तरह उनकी तृणमूल कांग्रेस को भी समर्थन मिले।ममता बनर्जी ने कहा, “शुरुआत से मैं कह रही थी कि संबंधित क्षेत्रों में ताकत रखने वाले दलों को वहां सीधे भाजपा का मुकाबला करना चाहिए।

जैसे- दिल्ली में आप, बिहार में राजद-जद-यू, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस. हमने कर्नाटक में कांग्रेस का समर्थन किया था, अब उन्हें पश्चिम बंगाल में भी हमारे साथ वैसा ही करना चाहिए. यह सही नहीं है कि कर्नाटक में वे हमारे समर्थन का आनंद लेंगे और पश्चिम बंगाल में हमारा विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *