भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मुहिम चला रहे बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आज बड़ा एलान कर दिया. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शुरूआत बिहार से होगी. उन्होंने इसके लिए बिहार के लोगों को एक काम करने का टास्क दिया।धीरेंद्र शास्त्री ने पटना के तरेत पाली मठ में अपने हनुमंत कथा के दौरान कहा- बिहार के गांव-गांव से, घर-घर से ऐसा कोई नहीं है जिसने इस आस्था के संगम में डुबकी नहीं लगायी हो. धन्य है बिहार. यहां के भाव का क्या कहना. धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा और दिव्य दरबार में उमड़ी अपार भीड़ से गदगद थे।
पिछले चार दिनों से धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी है. हालात ये है कि खुद धीरेंद्र शास्त्री को ये कहना पड़ रहा है कि लोग उनके कार्यक्रम में नहीं आयें।धीरेंद्र शास्त्री ने कहा-“बिहार की धरती से ही मेरा संकल्प पूरा होता दिख रहा है. बिहार की आबादी लगभग तेरह करोड़ है. हम कह रहे हैं इस कथा के माध्यम से. आज एक संकल्प लेकर घर जाना. जिस दिन इस बिहार राज्य के 13 करोड़ लोगों में से 5 करोड़ लोग ही अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज औऱ मस्तक पर तिलक लगाकर निकलने लगेंगे, उस दिन भारत हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो जायेगा।
मात्र 5 करोड़ लोग.”धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- आप लोगों को ही संस्कृति बचानी है, उसका संरक्षण करना है. हम तो केवल अपने प्राण दांव पर लगाकर आपको जगाने आये हैं. जब तक तुम जग नहीं जाओगे तब जगाते ही रहेंगे. इसलिए रामचरित मानस, मस्तक पर तिलक और प्रत्येक सनातनी हिन्दू को अपने घर के आगे धर्म का ध्वज लगाना चाहिये. ताकि जब हम अगली बार कथा करने आयें तो हमें बिहार राममय नजर आये।