मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए देश के कई राज्यों का दौरा कर रहे है।2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए वो जोरशोर से लगे हुए हैं।अभी नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है. बिहार में आग लगाकर देश को बचाने का नाटक कर रहे हैं. इस नाटक को आप बंद करिए. आप अपने बिहार को संभालिए।आगे विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

आपके जल जीवन हरियाली के तहत ‘हर घर नल का जल’ में भ्रष्टाचार हुआ. 27000 करोड़ रुपये की सात निश्चय योजना के तहत लूट का छूट जो आपने दिया वो इसी का परिणाम है. आप अपने आधे दर्जन मंत्रियों को साथ में लेकर देशाटन कर रहे हैं और जनता के पैसे को बर्बाद कर रहे हैं. इसे बंद करिए।वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि ये बताएं कि आपके विपक्षी एकता से बिहार की जनता को क्या लाभ मिलने वाला है?

आप अपनी स्वार्थ और महत्वाकांक्षा के लिए उन लोग के पास चले गए जो कभी हत्या बलात्कार, लूट और भ्रष्टाचार का उद्योग चलाते थे. लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सपने को चकनाचूर कर रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखा था।विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. लूट, हत्या और रेप जैसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं और थाना एफआईआर भी दर्ज नहीं करता है. दिखाने का प्रयास किया जाता है कि थाने में कम से कम केस आ रहे हैं. सभी विभागों में भ्रष्टाचार बढ़ा है. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार और केजरीवाल ने देश के अंदर टेक्निकल रूप से भ्रष्टाचार का नया स्वरूप दिया है. इस माहौल से देश की जनता को गुमराह करने के लिए देश में आपातकाल का नाम दे रहे हैं, जबकि बिहार में ही आपातकाल है. विपक्ष की बात को दबाया जा रहा है. विपक्ष के सवालों का तो आप जवाब भी नहीं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *