पिछले साल कि तरह इस साल भी इफ्तार की दावत का सिलसिला पार्टी नेताओं के तरफ से शुरू कर दिया गया है।बिहार कि सियासी राजनीतिक पार्टियां इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रही है।इसी दरमियान में आज बिहार के CM नीतीश कुमार भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आज इफ्तार की काफी बेहतर पार्टी रखी गई है।
आपको बताते चले की नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के साथ बिहार के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और प्रमुखों को आज के पार्टी में निमंत्रित किया है।आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी को लेकर तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है क्योंकि CM नीतीश कुमार जब से बिहार में सत्ता संभाले हैं कोरोना के काल को छोड़ कर हर साल इफ्तार पार्टी देते रहे है।
कोरोना काल की वजह से बीच में इफ्तार पार्टी का आयोजन किसी भी पार्टी के तरफ से नहीं किया गया था।आज के होने वाले इफ्तार पार्टी में कई गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।वही दूसरी तरफ बिहार की सियासत में इस इफ्तार पार्टी को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि इसी बहाने 2024 लोकसभा की रणनीति भी तय की जाएगी।इससे पहले बीते दिन नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ स्थित इस्लामिया बीएड कॉलेज के दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के लिए भी गए थे।जिसका आयोजन इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने किया था।
जिसके बाद इस इफ्तार पार्टी को लेकर बिहार की राजनीति में खूब बयानबाजी भी हुआ था।उसके बाद अब आज सीएम आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन हो रहा है जिस पर पर सबकी निगाहें टिकी हुई है।मुख्यमंत्री के इफ्तार के बाद अब कई राजनीतिक दलों की ओर से लगातार इफ्तार देने की तैयारियां शुरू किया जा चुका है।बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से दावत-ए-इफ्तार 9 अप्रैल को दिया जाएगा तो वहीं जीतन राम मांझी की ओर से 16 अप्रैल को तो कांग्रेस के तरफ से और अन्य दलों की ओर से आने वाले इसी अगले सप्ताह तक इफ्तार पार्टी देने की तैयारी शुरू किया जा चुका है।