नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर के सियासी घमासान तेज हो गई है. इसका विरोध विपक्ष पुरजोर तरीके से कर रहा है. इस पर बीजेपी का कहना है कि कुछ लोग अपनी बात भूल जाते हैं. वहीं, इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गुरुवार को विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का यह कौन सा ट्रेंड है कि दिल्ली में बने संसद भवन के उद्घाटन पर विरोध कर रहे हैं और स्वयं करते तो इनको कोई दिक्कत नहीं होती है. भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि पूरे विधानसभा के विधायक और विधानपरिषद के सभी सदस्य शुक्रवार उनके शिलापट्ट के पास जाएंगे।

नीतीश कुमार को एहसास कराएंगे कि आपकी दोहरा चरित्र का परिचायक आपके द्वारा उद्घाटन किया हुआ बिहार विधान सभा के विस्तारित भवन का शिलापट्ट है.सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग दिल्ली में विरोध दर्ज करवाना चाहते हैं लेकिन जो बिहार में बैठे हैं उन लोगों को बता देना चाहते हैं कि स्वयं पटना में उद्घाटन करते हैं. सीएम नीतीश को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि जब आपने उद्घाटन किया तो उसको तोड़वा दीजिए।

नीतीश कुमार की तो आदत है कि वह आधा काम में ही उद्घाटन कर देते हैं. बिहार विधान सभा के विस्तारित भवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था. अभी तक तो उसका उद्घाटन नहीं हुआ है. दो बार तो शिलान्यास हो चुका है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार स्वयं कहते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. कम से कम कागज वाले काम को तो सही कीजिएगा. कितनी पलटी मारिएगा? पलटी तो राजनीति में मारते ही रहते हैं. कम से कम जो कागज पर दिखने वाला काम है उसमें तो उल्टा मत मारिए. अब तो आप जमीन पर घोलट रहे हैं. स्वयं तो प्रधानमंत्री का शपथ ले ही लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *