देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत में सीएनजी और पीएनजी के दाम को आज से 6 से 8 रुपये तक कम कर दिए गए हैं।भारत सरकार ने शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट तय कर दिया है। भारतीय ग्राहकों के लिए यह दर 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर ही सीमित रहेगी आपको बता दें कि यह नई कीमत 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू रहेगी।
भारतीय तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश के अनुसार प्राकृतिक गैस की कीमत 8 से 30 अप्रैल तक के लिए तय किया गया है।वहीं इसका निर्धारण आयातित कच्चे तेल की औसत लागत के 10 फीसदी मूल्य के आधार पर किया गया है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम व ऑयल इंडिया लि. के पुराने क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू सीमा के अब अधीन होगी।जो नई रेट लागू हुआ है वह मौजूदा कीमतों से एक चौथाई कम हैं। इससे सीएनजी-पीएनजी के दाम 10 फीसदी तक घटते हुए नजर आ रहा है। क्रिसिल रेटिंग्स का अनुमान है कि दोनों गैसों के दाम 9-11 फीसदी तक घट सकते हैं।
भारत सरकार का यह फैसला जैसे हीं आया कि महानगर गैस लि. ने अपने वितरण क्षेत्रों में सीएनजी के दाम 8 रुपये प्रति किलो घटा दिए हैं। पीएनजी की कीमत में भी पांच रुपये प्रति एससीएम कटौती की है। अदाणी टोटल गैस ने भी शुक्रवार आधी रात से सीएनजी के दाम 8.13 रुपये और पीएनजी के दाम 5.06 प्रति यूनिट तक घटाने का काम किया है।इसका सीधा लाभ सीएनजी- पीएनजी उपभोक्ता को मिल रहा है।