बिहार में हज यात्रा 2023की तैयारी जोरों पर है. बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आगामी 7 जून से हज यात्री उड़ान भरेंगे. इसके लिए गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में हज यात्रियों के पंडाल बनाए जा रहे हैं. गुरुवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान , मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पंडाल स्थल का निरीक्षण किया. इस मौके पर डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें कि 2012 से 2019 तक यहां से हज के लिए उड़ाने जारी रहा, लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए 2019 के बाद गया एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए उड़ान बंद था. तीन साल बाद फिर से 2023 में गया एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए 7 जून से विमान उड़ान भरेंगे.एयरपोर्ट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने जिले के अधिकारियों के साथ हज यात्रा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में संबंधित अधिकारियों को ससमय व्यवस्था पूरा करने का निर्देश दिया. गया एयरपोर्ट से जिले के लगभग 3456 आजमीने हज के लिए रवाना होंगे. वहीं, डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने कार्य योजना बनाकर निर्धारित समय से पूर्व कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के बाद एयरपोर्ट के सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. हज यात्रियों के लिए यहां अस्थाई आवास, शौचालय, स्वास्थ्य, स्नानघर, पेयजल, कूलर की व्यवस्था, पर्याप्त रोशनी, वजुखाना, नमाजगाह इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है. वहीं, तीन साल बाद फिर से 2023 में गया एयरपोर्ट से हज यात्रा सात जून से 22 जून तक शुरू किया जा रहा है. इससे बिहार के हज यात्रियों में काफी खुशी देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *