भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र 70 के दशक के महान कलाकारों में से एक हैं. उन्हें किसी और पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने शोले, रेशम की डोरी, फूल और पत्थर जैसी अनगिनत फिल्मों में काम किया. शादीशुदा होते हुए धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था. हालांकि उन्होंने 1957 में ही प्रकाश कौर से शादी की थी. लेकिन हेमा मालिनी के इश्क में आशिक धर्मेंद्र ने उनके लिए अपना धर्म भी छोड़ दिया और कथित तौर पर इस्लाम कबूल करने कर लिया।

इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी कर ली दूसरी तरफ धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर जो ये जानती थीं कि धर्मेंद्र हेमा के प्यार में पागल हैं और उनके रहते हुए उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली. लेकिन प्रकाश कौर ने कभी धर्मेंद्र को तलाक नहीं दी. स्टारडस्ट के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने खुलासा किया कि उस वक्त पूरी दुनिया को लगा कि मैंने हेमा से शादी करने देने के लिए धर्मेंद्र के साथ कोई सौदा किया है।

प्रकाश कौर कहती हैं, ‘वह मेरे लिए बेस्ट हसबैंड नही हो सकते हैं लेकिन वह फिर भी मेरे लिए बहुत अच्छे हैं क्योंकि वे एक सबसे अच्छे पिता हैं. उनके बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं और वो कभी उनके खिलाफ नहीं बोलते.’ प्रकाश कौर ने बताया कि क्योंकि उस वक्त धर्मेंद्र बेटे सन्नी के करियर की शुरुआत कर रहे थे तो सभी ने सोचा कि उन्होंने अपने पति के साथ ये सौदा किया है कि अगर वह मेरे बेटे के करियर की शुरुआत करें तो वे हेमा से शादी कर सकते हैं. हालांकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. प्रकाश कौर ने कहा, ‘ऐसा कैसे मुमकिन है?

क्या सन्नी उतना उनका बेटा नहीं जितना मेरा? क्या वह उससे उतना प्यार नहीं करता जितना मैं उससे प्यार करती हूं.’प्रकाश कौर ने आगे बताया कि हेमा मालिनी से दूसरी शादी करने के बावजूद, धर्मेंद्र उनके और बच्चों के साथ रहे हैं. उस वक्त प्रकाश ने कहा था, ‘मैं अपने दम पर खड़ा होना सीख रही हूं, लेकिन जब मेरे पति मेरी रक्षा के लिए हैं तो मैं अपनी रक्षा क्यों करूं? मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि दुनिया मेरे पति के साथ जिस तरह के रिश्ते के बारे में क्या कह है. मैं जानती हूं कि मेरे पति हम सभी की रक्षा कर रहे हैं।

वह रोज घर आते हैं और बच्चों के साथ समय बिताते हैं.’ हालांकि प्रकाश ने ये भी कहा कि वे ये नहीं कहतीं कि धर्मेंद्र उनके लिए घर आते हैं लेकिन वे आते हैं और ये उनके लिए अहम है।धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर बताती हैं कि वो इस बात को बहुत अच्छे से समझती हैं कि हेमा मालिनी किस स्थिति से गुजर रही हैं. वे एक औरत होने के नाते तो उनकी भावनाएं समझ सकती हैं लेकिन एक पत्नी और एक मां होने के नाते नहीं. हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र ने एक अलग घर खरीदा था जहां हेमा और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल रहती हैं. वहीं उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर सनी देओल और उनके परिवार के साथ धर्मेंद्र के पैतृक घर में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *