यूपी में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरे जी जान से जुटी हुई है. पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के लिए सपा का प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन से लेकर पार्टी को मजबूत करने की जानकारी दी जा रही है. इस बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को लोकतंत्र और संविधान को मारने वाला दल बताया. और कहा कि बीजेपी संविधान की परवाह नहीं करती है. अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को मारने वाला दल है. वो लोकतंत्र की परवाह नहीं करती हैं।
अगर संविधान ही नहीं रहेगा तो लोगों को न्याय कैसे मिलेगा. सरकार हर सीमा लांघ गई है. प्रशासन कानून सब इनके साथ है. सांसद कुछ भी कर सकते हैं कोई कार्रवाई नहीं होगी. विपक्ष होगा तो झूठे मुकदमे लगेंगे, बुलडोजर चला दिया जाएगा।सपा अध्यक्ष ने कहा बीजेपी के इस रवैये की वजह से ही लोग जागरण कार्यक्रम की जरूरत पड़ी. उन्होंने कहा कि लोक जागरण अभियान के तहत लगातार जिलों और लोकसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होंगे. आने वाले समय की चुनौतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे. हम अपना संगठन तैयार करेंगे. जहां समाजवादी पार्टी कमजोर है वहां लोगों को जोड़ा जाएगा. इस अभियान के माध्यम से जनता के पास अपने कार्यक्रमों और नीतियों को ले जाया जाएगा.अखिलेश यादव की रथयात्रा जब शुरू होती है तो विपक्ष परेशान हो जाता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ये यात्रा अभी शुरुआत है. अभी बहुत समय है. इस यात्रा के जरिए जिले जिले और जनता के बीच जाने की कोशिश की जाएगी।
सपा अध्यक्ष ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान से आज होने वाली मुलाकात पर भी बात की. उन्होंने कहा, दिल्ली के तमाम सवाल हैं. उनके अधिकारों को छीना जा रहा है. उसको लेकर बैठक होगी. क्या बातें होंगी. अभी कहना मुश्किल है. पटना में विपक्ष की बैठक रद्द होने पर अखिलेश ने कहा कि पटना वाला कार्यक्रम स्थगित हो गया है. आगे जब होगा तब जाएंगे।