उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैसरबाग कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक बच्ची को भी गोली लगी है. वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।यूपी में दो महीने के भीतर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी हत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत के दौरान मीडिया की वेशभूषा में आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा पर गोली चलाने वाला हमलावर वकील की ड्रेस में आया था।
पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. जीवा बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था. जीवा यूपी के शामली जिले का रहने वाला था. उसके खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज थे।संजीव जीवा को गोली मारने वाले हमलावर की पहचान विजय यादव, पुत्र श्यामा यादव, निवासी केराकत, जिला जौनपुर के रूप में हुई है. पुलिस छानबीन में जुटी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने घटना पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ‘अगर सपा कुछ कह देगी तो कहेंगे कि सपा ने मरवा दिया.’