आगामी 11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिन है। इस दिन को खास बनाने के लिए आरजेडी ने विशेष तैयारी की है। आरजेडी लालू के जन्मदिन को सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाएगी। इस दिन आरजेडी की तरफ से राज्यभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।लालू के जन्मदिन के मौके पर राज्य के सभी जिला, प्रखंड, पंचायत आर सभी गांवों में सदभावना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहेंगे। लालू के जन्मदिन के मौके पर गरीब और कमजोर लोगों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जाएगा।
सामूहिक भोज में पार्टी के तमाम नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होने और लालू प्रसाद के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाएंगे। बता दें कि हर साल लालू प्रसाद के जन्मदिन पर पार्टी की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।