नालंदा में वोटिंग शुरू हो गई है. नगर परिषद राजगीर, इस्लामपुर एवं नगर पंचायत सिलाव में नगर पालिका उपचुनाव के तहत मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. धीरे-धीरे लोग पहुंच रहे हैं.राज्य में दो चरणों में हुए निकाय चुनाव से वंचित मधुबनी नगर निगम और झंझारपुर नगर परिषद में आज वोटिंग हो रही है. मधुबनी नगर परिषद जो अब नगर निगम बन चुका है, वहीं झंझारपुर नगर पंचायत अपग्रेड होने के बाद नगर परिषद बन चुका है. तीसरे चरण में जिले के इन दोनों निकायों में अपग्रेडेशन के बाद चुनाव हो रहे हैं।

इस कारण यह चुनाव काफी दिलचस्प बन गया है. यही वजह है कि यहां हर पदों पर प्रत्याशियों की भरमार है. मधुबनी में मुख्य पार्षद के 28 प्रत्याशी होने के कारण दो ईवीएम से मतदान होगा. मधुबनी में 316 और झंझारपुर में 144 प्रत्याशी चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रहे हैं.निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 को देखते हुए सभी उम्मीदवारों एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी सदस्यों को इस संबंध में केंद्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा. शारीरिक दूरी का अनुपालन, प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना होगा. समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग आदि अनिवार्य होगा।

नवादा के हिसुआ नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, 26 वार्ड पार्षद और नवादा नगर के एक वार्ड पार्षद (वार्ड 42) के लिए मतदान होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देश के आलोक में नगरपालिका आम निर्वाचन 2023 के तहत मतदान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *