अक्सर अपने तीखे बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. एक मीडिया से खास बातचीत के दौरान सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सफल मुख्यमंत्री हैं. वह ईमानदार हैं और साफ बोलने वाले सीएम हैं. उनका कोई रैकेट नहीं है. उनका निजी कोई स्वार्थ नहीं है। उनका काम मुझे अच्छा लगा. यूपी में दंगे नहीं हो रहे. यह सब प्रमाण है।
रामनमी में जो कुछ राज्यों में दंगे हुए तो लोग याद कर रहे कि योगी होते तो दंगा नहीं होता.’दरअसल, नवरात्र और रामनवमी के मौके पर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के इलाकों से हिंसक झड़प और आगजनी की घटनाओं की तमाम खबरें सामने आई हैं। इसको लेकर देश भर में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहते हुए प्रदेश में नवरात्रि और रमजान साथ-साथ मनाया गया पर टकराव तो दूर कहीं किसी किस्म की तकरार की घटना भी सामने नहीं आई।
एक तरफ जहां बिहार और बंगाल में रामनवमी पर निकली शोभा यात्रा और जूलूस के दौरान साम्प्रदायिक घटनाएं चिंता का विषय बनी हैं. वहीं योगी सरकार के राज में कानून व्यवस्था एक चाक चौबंद दिखाई दी, जिससे राज्य में हिंसा की कोई छोटी मोटी घटना भी सामने नहीं आई।इससे पहले सत्यपाल मलिक ने अपनी जेड प्लस (Z+) सुरक्षा वापस लेने पर सरकार को चेतावनी दी थी. मलिक ने कहा था कि, जितने भी गवर्नर रिटायर्ड हुए हैं, उन सबके पास अभी तक सिक्योरिटी है. मेरी सिक्योरिटी लगभग पूरी तरह हटा ली गई है। मुझे केवल एक पीएसओ दिया गया है, वो भी तीन दिन से नहीं आ रहा है. जबकि मुझे बहुत खतरा है. होली के बाद से कोई नहीं आ रहा. मैं पब्लिक मीटिंग में जाता रहता हूं. तो वहां कोई आकर मुझे मार दे तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मारना तो अलग है मेरे पर ऐसा कोई प्रयास भी हुआ तो सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।