बिहार में 23 जून को देश भर के तमाम विपक्षी दलों की बैठक होनी है। इस बैठक को लेकर बिहार में महागठबंधन में शामिल राजद और जदयू के तरफ से सभी तैयारियां की जा रही है। इससे पहले इस मीटिंग में शामिल होने वाली पार्टी डीएमके के नेता को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है और उनसे लंबी पूछताछ की है। अब इसी मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि – विपक्षी दलों की मीटिंग से पहले मेरे ऊपर भी एक्शन हो सकता है। ईडी के तरफ से डीएमके के नेता को अरेस्ट करने के मामले तेजस्वी यादव ने कहा कि – हम तो शुरु से ही कहते रहे हैं कि जैसे-जैसे 23 जून का मीटिंग का समय हो रहा है। यह सब होगा ही। हम तो पहले हैं कहते रहे हैं कि देखिएगा अभी तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है, लेकिन जिस हिसाब से देश में माहौल बन रहा है विपक्ष गोलबंद हो रहा है तो हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट ला करके मेरा भी नाम जोड़ दिया जाए। जिस दिन से बिहार में हमारी सरकार बनी है उसी दिन से हम लोग कह रहे हैं कि लगातार ताबड़तोड़ भाजपा के लोग हमपर रेड मारेंगे। उसके बाद से खुद देख लीजिए कितना रेड पड़ा एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितनी बार उन्होंने रेड मारा है। कितनी बार जांच शुरू करके बंद कर दिया गया अब फिर वही कैश वही जाट यह लोग कर रहे हैं उन लोगों का वही काम है।

वहीं, मांझी के सरकार से बाहर होने के बाद लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि- हमारी सरकार को लेकर क्या कहा है हमने सुना ही नहीं है। वह बड़े हैं कुछ भी कह सकते हैं। उनका तो हम लोग सम्मान करते ही थे। लेकिन काम हो रहा है या नहीं हो रहा है इसका आकलन ढंग से किया जाए तो पूरी बातें स्पष्ट हो जाएगी कि कितना काम हो रहा है। आप देखिएगा तो पता चलेगा कि हर क्षेत्र में काम हो रहा है। इसलिए उनका क्या कहना है इस पर हम टिप्पणी नहीं करेंगे।इधर, नीतीश के विस्तार में सिर्फ 1 लोगों के जगह मिलने पर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है। इसका अधिकार मेरे पास थोड़े न है।इसलिए किसको मंत्रिमंडल में रखना है नहीं रखना है यह सीएम के ऊपर है। इसमें यह कुछ भी नहीं कह सकते हैं, उनको जो मर्जी होगी वो निर्णय लेंगे। उनका निर्णय हमेशा उचित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *