बिहार में भीषण गर्मी और लू से अबतक 35 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैकड़ों लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। हालत यह है कि गर्मी और लू के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। गर्मी और लू के सितम से आम लोगों के साथ साथ खास लोग भी खासे त्राहिमाम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गर्मी से परेशान दिखे और कहा कि बहुत गर्मी है।दरअसल, भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित राजकीय समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडियाकर्मियों ने बात करना चाहा तो सीएम ने सिर्फ इतना कहा कि बहुत गर्मी है भाई.. बाद में बात कीजिएगा।

वहीं इस दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर उठे सवाल को भी सीएम टाल गए और कहा कि इस सब बात बाद में होगा।बता दें कि बिहार में गर्मी ने पिछले 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बिहार में मानसून के दस्तक देने के बाद लोगों में इस बात की आश जगी थी कि अब गर्मी और लू से राहत मिलेगी लेकिन फिलहाल मानसून लगातार दगा दे रहे है और आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *