उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने इस दौरान शिंदे गुट पर भी निशाना साधा. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा कि आप सभी के उत्साह को देखकर मुझे बहुत खुशी मिली. मेरे पास कुछ भी नहीं है, न पद न चिह्न फिर भी आप सब मेरे साथ हैं. जो जा रहे हैं उन्हें जाने दो. कितने भी अफजल खान आने दो कोई फर्क नहीं पड़ता।
केंद्र पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुझे उनसे बस यही कहना है कि हम नामर्दों की औलाद नहीं हैं. तुम्हें ईडी-सीबीआई की ताकत दिखानी है तो मणिपुर में जाकर दिखाओ. उन्होंने कहा कि मैंने सुना मोदी जी अमेरिका जा रहे हैं. अरे आप मणिपुर जा कर दिखाओ. अमेरिका जा सकते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाएंगे. इस रैली में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर समाज को आगे बढ़ना है तो उसे शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए. अपने काम की वजह से उद्धव साहब का नाम देश के टॉप-3 मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में था।
आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जनता के हित के लिए जो काम शुरू किए थे, वे सब इस देशद्रोही सरकार ने बंद कर दिए हैं. मैं चुनौती देता हूं, मुंबई नगर निगम से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाली देश या दुनिया में कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है. मुंबई नगर निगम की वित्तीय स्थिति को दुरुस्त करते हुए हमने मुंबई नगर निगम की जमा राशि को 650 करोड़ रुपये के घाटे से बढ़ाकर 92 हजार करोड़ रुपये कर दिया है. इस रैली में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि ये फसल शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की ओर से बोया गया असली बीज है. ये वो चिंगारी हैं जो उन्होंने महाराष्ट्र में बोई है. दम है तो मुंबई समेत 14 नगर निगमों के चुनाव जीतकर दिखाओ, फिर मुंबई पर कब्जा करने की बात करो. सुप्रीम कोर्ट ने एक लाइन के फैसले में इस सरकार को बर्खास्त कर दिया है।