बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टी के नेताओं की बैठक होने वाली है. पटना में लगभग तैयारी पूरी हो गई है. कई नेताओं के एक दिन पहले आने की भी सूचना है. इन सबके बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर निशाना साधा।इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन को लेकर अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई गांधी आ जाए, पलटू राम पलट जाएंगे और अंत में इन सब लोगों को निराशा ही हाथ लगेगी. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रह जाएंगे।
वहीं योग दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पौधा लगाया. इस मौके पर कहा कि हमें प्रकृति को निखारना होगा. जनता ने कमर कस ली है कि देश को साथ लेकर चलना है और प्रकृति को भी साथ लेकर चलना है. हमें विकसित भारत बनाना है. पूरी दुनिया भारत की ओर अब देख रहा है. कभी भारत विश्व की तरफ देख रहा था।
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मेरा विश्वास है कि नरेंद्र मोदी हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विश्व में भारत का डंका बजाने का काम किया है. पूरी दुनिया आज अपना मान रही है. निश्चित रूप से देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. 2024 में दो तिहाई मतों से जीत मिलेगी.योग दिवस के अवसर पर बक्सर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है।