महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने इंडिया एलायंस को बड़ा झटका दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुंबई में इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है. इस बात की घोषणा आप की महाराष्ट्र इकाई ने की है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने राज ठाकरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हमारी पार्टी से पहले आई थी और वो अभी तक कुछ भी नहीं कर पाएं हैं।मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, ‘आप पार्टी उनकी पार्टी के बाद आई है लेकिन वो कुछ नही कर पाए हैं. हमारी 2 राज्य में सरकार है, देशभर में कार्यकर्ता हैं. राज ठाकरे और उनकी पार्टी डूबता सूरज है।