आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए योजना बनाना शुरू कर दिया है। आज दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर आम आदमी पार्टी की बैठक है। इस बैठक में पंकज गुप्त, आदिल हुसैन, सौरभ भारद्वाज, जैसमिन शाह, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और दुर्गेश पाठक पहुंचे हैं।सौरभ भारद्वाज ने कही ये बातमीटिंग को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में कैसे बीजेपी को हराना है, इस बात को लेकर चर्चा करेंगे। जब से मनीष सिसोदिया जेल से छूट कर आए हैं, आम जनता और कार्यकर्ताओं में बहुत खुशी है।उन्होंने कहा कि आगे दिल्ली में बीजेपी की कैसे जमानत जब्त कराई जाए, इस पर चर्चा होगी। दिल्ली में अभी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं है। आज सिर्फ दिल्ली विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा नहीं होगी।दिल्ली शराब घोटाला केस में 17 महीने से जेल में बंद रहे डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने जमानत दे दी है। अब तिहाड़ से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया अब बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले हैं। अब सिसोदिया ने दिल्ली विधान सभा चुनाव की कमान संभाल ली है। तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली की मुख्यधारा की राजनीति में अपनी भूमिका पर विराम लगाते हुए आप नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ी जिम्मेदारी निभाने की बात कही है। अब पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की कमान संभालेंगे।