तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर उन्हें समन जारी कर तलब किया है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन की अहम कोऑर्डिनेटिंग मीटिंग के समय उन्हें ईडी ने बुलाया था और अब उस दिन बुलाया जब पश्चिम बंगाल की खातिर दिल्ली में एक प्रदर्शन किया जाना है. बनर्जी के मुताबिक, उन्हें जांच एजेंसी ने 3 अक्टूबर को बुलाया है.अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार (28 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पोस्ट के जरिये बताया, ”इस महीने की शुरुआत में ईडी ने मुझे दिल्ली में ‘इंडिया’ गठबंधन एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था. मैं कर्तव्य निभाते हुए उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया।
‘बनर्जी ने एक और पोस्ट में कहा, ”अब आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के सही बकाए के लिए 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है. यह साफ रहस्योद्घाटन स्पष्ट रूप से उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में चिंतित, परेशान और डरे हुए हैं!”पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने अपनी पोस्ट में समन की एक कॉपी शेयर की है, जिसके मुताबिक, टीएमसी नेता को कोलकाता के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित ईडी के कार्यालय में 3 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे हाजिर होने के लिए कहा गया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल जॉब्स स्कैम मामले में ईडी अभिषेक बनर्जी से पूछताछ कर रही है. ईडी ने पिछली बार उन्हें 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. जांच एजेंसी ने उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।