गौतम अडानी के मालिकाना हक वाला अडानी ग्रुप करीब 800 मिलियन डॉलर (करीब 6500 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। अडानी ग्रुप यह पैसा नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जुटा रहा है।मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने यह बताया है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से यह अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी उधारी हो सकती है। अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी, इसके बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर लोगों ने बताया कि गौतम अडानी की अगुवाई वाली ग्रुप सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन, डीबीएस बैंक लिमिटेड, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि फाइनेंसिंग का साइज 700 मिलियन से करीब 800 मिलियन डॉलर के बीच हो सकता है।

हालांकि, अभी प्लान और फाइनेंसिंग का साइज फाइल नहीं है और यह अलग भी हो सकता है।अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 2 महीने में 55 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2023 को बीएसई में 1194.20 रुपये के स्तर पर थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 27 अप्रैल 2023 को बीएसई में 1853.80 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेज रिकवरी हुई है।

अडानी पोर्ट्स के शेयर 2 फरवरी 2023 को बीएसई में 462 रुपये पर थे, जो कि 27 अप्रैल 2023 को बीएसई में 660.90 रुपये पर बंद हुए हैं।डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *