मंगलवार के विपरीत बुधवार को अडानी ग्रुप के कंपनियों में गिरावट ही देखने को मिली. ये गिरावट ज्यादा नहीं थी. लेकिन एक कंपनी ऐसी भी जिसने मंगलवार की तरह तेजी दिखाई और बाजार बंद होने तक 13 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला. इसका मतलब है कि दो दिनों में इस कंपनी में 36 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. ये कंपनी कोई और नहीं बल्कि अडानी टोटल गैस है. खास बात तो ये है कि दो दिनों में कंपनी के मार्केट कैप में 21,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 80,500 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है. आइए आपको भी आंकड़ों से समझाने का प्रयास करते हैं कि इन दो दिनों में अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है.दो कारोबारी दिनों से गौतम अडानी की अडानी टोटल गैस के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. इस दौरान कंपनी के शेयर में 36.49 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कंपनी का शेयर 536.80 रुपए पर था जो बढ़कर 732.70 रुपए पर आ चुका है. मंगलवार कों कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. जबकि जबकि आज कंपनी का शेयर 13.75 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर में और इजाफा देखने को मिल सकता है.दो दिनों मतें तेजी के बाद भी कंपनी का शेयर हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के लेवल से 81 फीसदी कम है. 24 जनवरी को कंपनी का शेयर 3,885.45 रुपए पर था. जो अभी तक 800 रुपए के लेवल पर भी नहीं पहुंचा है. हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की जिस कंपनी पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिला वो यही कंपनी है. बाकी कंपनियों में काफी रिकवरी देखने को मिल चुकी है. अडानी पोर्ट का शेयर 24 जनवरी के लेवल को पार कर चुका है।