मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान 18 साल तक साथ एक-दूसरे के साथ रहने के बाद अलग हो चुके हैं. दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक लिया था. हालांकि, अलग होने के बाद भी मलाइका और अरबाज के दिल में एक-दूसरे को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने खुद बताया था कि तलाक के बाद एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के साथ उनका रिश्ता कैसा है.सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान अरबाज खान से पूछा गया कि मलाइका अरोड़ा के साथ उनका रिलेशन तलाक के बाद कैसा है?
इसके जवाब में अरबाज खान ने कहा कि, ‘हमारा एक बेटा है, इसलिए हमारे लिए एक अच्छी मानसिक स्थिति में रहना जरूरी है और हम हमेशा ऐसे ही रहे हैं और हां, पिछले कई सालों में हम दोनों ज्यादा मैच्योर हो गए हैं और एक-दूसरे को ज्यादा समझते हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें हैं.इसके अलावा अरबाज खान ने कहा कि जिंदगी में हमें मूव ऑन करना पड़ता है. अरबाज खान ने बताया, ‘मुझे लेकर ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो उन्होंने एक्सेप्ट की होंगी और उनकी बहुत सी बातें मैंने भी स्वीकार की है।
अरबाज ने आगे कहा कि मलाइका बहुत सारी चीजों को लेकर हमेशा से मैच्योर रही हैं. सौभाग्य की बात है कि हम दोनों एक एक-दूसरे की पसंद और लाइफ के फैसलों को एप्रिशिएट करते हुए बड़े हुए हैं.गौरतलब है कि अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ साल 1998 में शादी की थी।
18 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2016 में अपने-अपने रास्ते करने का फैसला किया था और फिर साल 2017 में तलाक ले लिया था. अरबाज और मलाइका के एक बेटे हैं, जिनका नाम अरहान खान है. अरबाज से अलग होने के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबाज, जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिलेशनशिप में हैं।