देश में बीते लंबे समय से किसान 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के पैसों को भारत सरकार ने 27 फरवरी, 2023 को ट्रांसफर किया था। वहीं अब 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर भारत सरकार ने बड़ा एलान किया है। भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त को 27 जुलाई, 2023 को ट्रांसफर करने जा रही है। पीएम किसान पोर्टल पर 27 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसों को जारी करने को लेकर एलान कर दिया गया है।
इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा था कि सरकार 14वीं किस्त के पैसों को जून महीने में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। सरकार अब 27 जुलाई को 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने जा रही है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको 14वीं किस्त का लाभ लेने से पहले कुछ कामों को जल्द से जल्द करा लेना चाहिए। योजना में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
अगर आप इन दोनों जरूरी कार्यों को नहीं कराते हैं। ऐसे में आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल 3 किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। हर किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि को 4 महीनों के अंतराल पर ट्रांसफर किया जाता है।