प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर होंगे। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्त्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने के अनुमान हैं। दोनों ही देशों में इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के पारस्परिक संबंधों को एक नई ऊंचाई देने का काम करेगी। लेकिन अमेरिका यात्रा से लौटते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे।
वे 25 जून को भाजपा के दस लाख मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उन्हें अपने बूथ पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संदेश देंगे। पहले यह कार्यक्रम भाजपा के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि 23 जून पर होना था, लेकिन प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा को देखते हुए इसे 25 जून को कर दिया गया है।भाजपा सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। बैठक में सभी लोकसभाओं में बनाई गई दो सदस्यीय विशेष कमेटी के लोग भी शामिल होंगे, जिनके ऊपर उस लोकसभा में जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इन कार्यकर्ताओं को भी सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान भी देंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सभी मंडलों-जिलों और पार्टी के प्रदेश मुख्यालयों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा बनाई जा रही है। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं।