मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने के दौरान कुद पल हंसी-मजाक के भी नजर आए। यह हंसी-मजाक संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई। भाजपा में शामिल होने के दौरान विजयवर्गीय ने शुक्ला से कहा- अब तक तेरी गालियां सुनी और अब तुझे पार्टी में ले रहे हैं। विजयवर्गीय की यह बात सुनकर शुक्ला मुस्कुराए और उनके पैर छू लिए तो विजयवर्गीय ने भी उनकी पीठ थाप कर आशीर्वाद दिया।बता दें कि विधानसभा चुनाव में इंदौर की एक नंबर सीट से संजय शुक्ला को हरा कर कैलाश विजयवर्गीय विधायक बने हैं। शुक्ला परिवार के साथ कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक संबंध है। शुक्ला जब विधायक थे तो उन्होंने भी विजयवर्गीय खेमे की तरह धार्मिक यात्रा, भोजन भंडारे और कथाएं कर क्षेत्र की जनता को साधने में कोई कसर नहीं रखी। वे क्षेत्र की जनता को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भी ले जाते रहे हैं। कोरोना काल के समय संजय शुक्ला ने विजयवर्गीय की खुलकर प्रशंसा की थी। हालांकि, चुनाव में शुक्ला ने मंचों से सार्वजनिक तौर पर विजयवर्गीय पर बंगाल में प्रकरण दर्ज होने, भूमाफिया को प्रश्रय देने वाले आरोप लगाए थे। मतदान वाले दिन दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी।भाजपा में शामिल होने के बाद संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा मेरा परिवार था और मैं अब अपने परिवार में वापस आया हूं। मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा जब राम मंदिर के आमंत्रण को कांग्रेस ने ठुकराया था। अब मैं भाजपा में रहकर जनता की सेवा करूंगा।