लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। मायावती के इस फैसले के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है। आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। पिछले कुछ घंटों से न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया पर आकाश आनंद को लेकर चर्चा हो रही है। आकाश आनंद हैं कौन? मायावती ने ऐसा क्यों किया? आकाश आनंद की क्या उम्र है? आकाश आनंद कितनी संपत्ति के मालिक हैं? हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब।आकाश आनंद बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे हैं। आकाश आनंद 28 साल के हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा नोएडा में हुई और फिर लंदन से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। इसी साल मार्च में मायावती ने उनकी शादी बहुत धूमधाम से की थी। पार्टी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा उनकी पत्नी हैं।
आकाश पहली बार 2017 में सार्वजनिक मंचों पर नजर आए। सबसे पहली बार उनको मायावती के साथ सहारनपुर में एक सभा के दौरान देखा गया। उसके बाद मायावती ने लखनऊ में एक बैठक के दौरान उनका परिचय कराया था। इसके बाद से आकाश आनंद का कद पार्टी में धीरे-धीरे बढ़ता गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश आनंद की नेटवर्थ 66 करोड़ रुपये है। हालांकि आकाश आनंद की नेटवर्थ को लेकर कोई पुख्ता जानकारी अभी नहीं है। उधर एक ऐसा वक्त था जब मायावती का नाम देश के सबसे आमिर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शुमार था। मायावती के नेटवर्थ की चर्चा भी अक्सर होती रहती है। विकिपीडिया के अनुसार, 2012 (राज्यसभा) के चुनावी हलफनामे के अनुसार, मायावती के पास ₹111.64 करोड़ की संपत्ति और ₹87.68 लाख (0.87 करोड़) की देनदारियां हैं।बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद अब घोषित तौर पर मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी होंगे। आकाश का राजनीति में प्रवेश 2017 में हुआ, जब वो मायावती के साथ सहारनपुर में एक कार्यक्रम में मंच पर दिखे। इसके बाद वो अक्सर पार्टी की बैठकों में भी शामिल होते रहे और धीरे-धीरे उनका राजनैतिक कद भी बढ़ता गया। मायावती ने उन्हें नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया है। हाल ही में हुए राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम के चुनाव में आकाश को ज़िम्मेदारी दी गई थी। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है। मायावती ने 2024 का चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर रखी है। 2024 के लिए भी बीएसपी प्रत्याशियों के नाम तय कर सकती है।