मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के सभी जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है. मंगलवार (11 जुलाई) को उत्तर बिहार के नौ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें से पांच जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया और सुपौल में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्णिया और मधुबनी में भारी वर्षा के संकेत हैं. इन जिलों के साथ-साथ उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में भी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.वहीं दक्षिण बिहार में भी वर्षा का पूर्वानुमान है. इन भागों के अधिसंख्य जिलों में हल्की बारिश या एक-दो जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कुछ-कुछ जिलों में बहुत हल्की या बूंदाबांदी या कुछ जिलों में बारिश पूरी तरह नगण्य हो सकती है. इसके साथ ही उत्तर बिहार के तापमान में गिरावट होगी जबकि दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.बिहार के कुल 24 जिलों में सोमवार को वर्षा दर्ज की गई है. इनमें से तीन जिलों में भारी वर्षा हुई है।

अररिया में 82.5 मिलीमीटर, सुपौल में 80 और किशनगंज में 68.2 मिलीमीटर बारिश हुई है. ये आंकड़े रविवार शाम से लेकर सोमवार दोपहर के बीच के हैं. इसके अलावा बक्सर में 45 मिलीमीटर, पूर्णिया में 24.2 ,पश्चिम चंपारण में 23.2 और औरंगाबाद में 22 मिलीमीटर बारिश हुई है. कटिहार में 15 मिलीमीटर, समस्तीपुर में 13.8, मधेपुरा में 12.8, भभुआ में 10.8 और रोहतास में 7.8 मिलीमीटर के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई.सोमवार को कई जिलों में वर्षा तो हुई लेकिन कई जगह कड़ी धूप के चलते तापमान में हल्की वृद्धि भी देखने को मिली. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।

रविवार की अपेक्षा सोमवार को तापमान में बहुत हल्की गिरावट देखी गई. पटना में सोमवार को 0.8 डिग्री गिरावट के साथ 36.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान वैशाली में 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम तापमान किशनगंज में 31 डिग्री दर्ज किया गया.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मॉनसून द्रोणी रेखा बीकानेर, लखनऊ, पटना से होकर पूर्व की ओर मणिपुर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से राज्य के उत्तर-पश्चिम से लेकर उत्तर पूर्व के जिलों में भारी वर्षा के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *