तेलगांना विधानसभा चुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार (3 नवंबर) को बड़ा ऐलान किया. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा कि जिन सात सीटों का उनकी पार्टी अभी प्रतिनिधित्व करती है, उनके अलावा एआईएमआईएम राजेंद्रनगर और जुबली हिल्स सीट पर चुनावी मैदान में उतेरगी. ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन को चंद्रायनगुट्टा सीट से टिकट दिया गया है.चुनाव आयोग के मुताबिक, एआईएमआईएम 2018 के विधानसभा चुनाव में आठ सीटों पर लड़ी थी. इसमें से सात सीटों पर जीतने में सफल रही.असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा?
ओवैसी ने आगे कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी को भी राम मंदिर लेकर जाना चाहिए है. कांग्रेस आरएसएस की मां है. राज्य की 119 सीटों के लिए एक ही चरण में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है. इस समय तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है।