उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.उससे पहले आपको बता दें कि सीएम धामी ने केदार नाथ धाम के बारे में बतातें हुए कहा कि इस बार केदारनाथ धाम 30 लाख से ज्यादा भक्त आने वाले है।इनकी सुविधा के लिए पेयजल रहने खाने पीने सभी चीजों की व्यवस्था की गई है। हालांकि यहां का पूरा इलाका बर्फ की चादर ओढ़े हुआ है. जानकारी के मुताबिक यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. साथ ही बारिश के कारण भीषण ठंड भी पड़ रही है. हालांकि इन सबके बावजूद हजारों भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे.वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ और आसपास के इलाके में 29 अप्रैल तक बर्फबारी और बारिश की संभावना है. इस कारण उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ को रजिस्ट्रेशन 30 तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया है.वही आपकों बतातें चले कि सरकार ने यात्रियों को फिलहाल जहां वो रुके हैं वहीं ठहरने की हिदायत दी गई है.इसके अलावा दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम पल-पल बदल रहा है. कभी गर्मी और लू तो कभी बारिश और ओला. हालांकि फिलहाल मौसम सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस तरह के बदलाव मई के शुरुआत तक देखे जा सकते हैं. वहीं अनुमान है कि कल यानी 27 अप्रैल से एक मई तक बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवा के चलने की संभावना भी जताई गई है