अली फजल इन दिनों लगातार हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ रहे हैं। अब जल्द ही वह फिल्म ‘कंधार’ में स्टार जेरार्ड बटलर के साथ दिखाई देंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो गया है। यह फिल्म 26 मई, 2023 को स्क्रीन पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि यह अभिनेता की इस साल की सबसे बड़ी रिलीज फिल्मों में से एक है। अब यह फिल्म अमेरिका में 2000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है।अली फजल की अगली हॉलीवुड फिल्म कंधार इस सीजन की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसे अली के करियर की सबसे बड़ी रिलीज में से एक माना जा रहा है।
फिल्म अमेरिका में 2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है। इसके बारे में बात करते हुए अली फजल ने कहा, मैं इस डेवेलपमेंट से बहुत उत्साहित हूं। अकेले अमेरिका में इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज होना है। और एक्शन स्पाई थ्रिलर होने के नाते, फिल्म के लिए भारी संख्या में ऑडियंस है।
अली फजल ने आगे कहा, यूएस में एक प्रमुख वीकेंड के साथ व्यापक रिलीजिंग को लेकर मैं इसके धमाकेदार होने की उम्मीद कर रहा हूं। फिल्म में एक पूर्ण मनोरंजनकर्ता होने के सभी तत्व हैं। यह अली फजल की लेटेस्ट इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में जेरार्ड बटलर, ट्रेविस फिम्मल, नाविड नेघाबन नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 26 मई को अमेरिका में और दुनियाभर में रिलीज होने वाली है।