भारत इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इस शिखर सम्मेलन में 20 देशों के नेता और कई डेलिगेशन शामिल होंगे. जिसको लेकर राजधानी दिल्ली में भी जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 9 और 10 सितंबर के लिए ट्रैफिक एडवाजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि किन रास्तों को 9 और 10 सितंबर को बंद किया गया है. उसकी जगह आप किन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते है ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना हो.अजमेरी गेट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का रास्ता 10 सितंबर को सुबह 5 बजे से 1 बजे तक बंद रहने वाला है. इसलिए मेट्रो सेवाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. वहीं अगर सड़क मार्ग से होकर आपको जाना है तो धौला कुंआ, रिंग रोड, नारायणा फ्लाईओवर, मायापुर चौक, कीर्ती नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर, पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग) पूसा गोल चक्कर पूसा रोड, पंचकुइयां रोड आउटर सर्कल कनॉट प्लेस चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें. इसके अलावा उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए युधिष्टिर सेतु, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर झंडेवालान गोल चक्कर- डी.बी. गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते है।
जी-20 समिट ( दिनांक 9 व 10 सितंबर ) के दौरान, सुगम आवाजाही के लिए यातायात निर्देशिका।ट्रैफिक एडवाजरी में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे विनियमित और नियंत्रित क्षेत्रों में आने वाले स्थानों की यात्रा से बचें. यदि यात्रा ज्यादा जरूरी है तो ये वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है. उत्तर- दक्षिण कोरिडोर, रिंग रोड आश्रम चौक सराय काले खां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे नोएडा लिंक रोड पुस्ता रोड, बुधिष्टिर सेतु आई. एस. बी. टी. कश्मीरी गेट रिंग रोड मजनू का टीला, एम्स चौक से रिंग रोड धौला कुआं रिंग रोड, बरार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर – राजौरी गार्डन जंक्शन- रिंग रोड पंजाबी बाग जंक्शन रिंग रोड आजाद पुर चौक से जा सकते है. इसके अलावा पूर्व-पश्चिम कोरिडोर से सन डायल/डी. एन.डी फ्लाईओवर से रिंग रोड आश्रम चौक मूलचंद अंडरपास एम्स चौक- रिंग रोड धौला कुआं रिंग रोड बरार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर जा सकते है।