एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी इसी साल हुई है. जिसकी चर्चा सिर्फ भारत या एशिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हुई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी पर 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे. अब कांग्रेस लीडर राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा की चुनावी जनसभा में इस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने बहादुरगढ़ की रैली में कहा कि अंबानी ने अपने बेटे की शादी में हजारों करोड़ रुपए खर्च किए. आखिर वो किसका पैसा है? आइए आपको भी बताते हैं कि राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनावी जनासभा में क्या कहा है.बहादुरगढ़ की रैली में राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि क्या आपने अंबानी की शादी देखी है? अंबानी ने शादी पर करोड़ों खर्च किए. यह किसका पैसा है? यह आपका पैसा है. …आप अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक से कर्ज लेते हैं लेकिन सरकार ने ऐसा स्ट्रक्चर तैयार किया जिसके तहत सिर्फ 25 लोग शादियों पर करोड़ों खर्च कर सकते हैं, लेकिन एक किसान कर्ज में डूबकर ही अपने बच्चों की शादी कर सकता है. यह संविधान पर हमला नहीं है तो क्या है?मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च हुआ था. जिसके बाद ये शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी बन गई. 12 जुलाई, 2024 को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई शादी में दुनिया भर की मशहूर हस्तियों, राजनेताओं और व्यापारिक नेताओं ने भाग लिया. लेकिन सभी का ध्यान इस शादी के बजट पर टिक गया. एनसी फाइनेंशियल एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर नितिन चौधरी के एनालिसिस के अनुसार अनंत और राधिका की शादी का कुल बजट मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ की 0.5 फीसदी के बराबर ही था.एक रिपोर्ट के अनुसार, एक भारतीय जिसकी नेटवर्थ 50 लाख से एक करोड़ रुपए के बीच है वह शादी में 10 से 15 लाख रुपए आसानी से खर्च कर देता है. वहीं जिसकी नेटवर्थ 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है तो वह शादी पर आसानी से डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर देता है. इसका मतलब है कि एक भारतीय शादी में अपनी कुल संपत्ति का 5 से 15 फीसदी तक खर्च कर देता है. मुकाबले में अब अनंत अंबानी की शादी के खर्च को देखें तो मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ तब 123 अरब डॉलर थी. 5000 करोड़ रुपए शादी में खर्च हो भी गए तो वह कुल संपत्ति के 0.5 फीसदी के बराबर है. जो समुद्र में एक बूंद के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *