समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की होर्डिंग-पोस्टर लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं। होर्डिंग में अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर होर्डिंग लगाई गई है, जिसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एक होर्डिंग में लिखा है, दिल्ली का रास्ता यूपी से ही निकलेगा। एक अन्य होर्डिंग में लिखा है, बदला है यूपी बदलेंगे देश। समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने जन्मदिन की बधाई देते हुए अखिलेश यादव को “देश का भावी प्रधानमंत्री” बताया है।
सपा मुख्यालय के बाहर लगे ये पोस्टर-होर्डिंग चर्चा का विषय इसलिए भी बन गया है, क्योंकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इन दिनों मध्य प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच तनातनी सामने आई है। मामला इस कदर आगे बढ़ा कि अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। ऐसे में अखिलेश यादव का ये पोस्टर काफी कुछ कह रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि इस तरीके की होर्डिंग से बीजेपी को घेरने का प्लान है।