राजधानी पटना में बीजेपी के एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू यादव और सोनिया गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है।