मध्य प्रदेश के इंदौर में आज रविवार को 51 लाख पौधों का विश्व रिकार्ड बनने जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह इंदौर पहुंचे हैं. गृहमंत्री के इंदौर पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मुख्य मंत्री के साथ कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि मौजूद रहे. एयरपोर्ट से अमित शाह सीधे इंदौर के पितृ पर्वत पहुंचे. जहां उन्होंने पित्रेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद अपनी माता की स्मृति में पीपल का पेड़ भी लगाया।गृहमंत्री अमित शाह के इंदौर में कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. जिन मार्गों से अमित शाह का काफिला गुजरेगा उन रास्तों को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए जिस तरह से एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की है. उसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर पहुंचे हैं. यहां से वह रेवती रेंज स्थित कार्यक्रम के लिए रवाना हुए वहां पर तकरीबन 11 लाख पौधारोपण किया जाएगा. इस कार्यक्रम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे. इंदौर में अमित शाह तकरीबन 4 घंटे बिताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *