बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने रविवार को जहानाबाद में बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा ”मैं 16 वर्षों तक जेल में बंद था तो मैंने कभी किसी का कुछ भी नहीं बिगाड़ा लेकिन बाहर आने के बाद बीजेपी के लोग हम पर ताबड़तोड़ बयानबाजी कर रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं बीजेपी नेताओं से कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. सैकड़ों सांसद एवं हजारों विधायक हैं. बावजूद इसके बीजेपी के लोग 16 वर्षों से जेल में बंद एक मामूली पूर्व सांसद से क्यों डर गयी है?

”आनंद मोहन ने कहा कि ऐसी स्थिति में बिहार के हर जिले में लोगों का नब्ज टटोलने के लिए निकला हूं और लोगों के बीच मैं जाकर उनसे हाल समाचार लेकर उनका आभार व्यक्त कर रहा हूं. किसी प्रकार की राजनीति नहीं कर रहा हूं. दरसअल पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से बाहर निकलते ही अपने कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुटे हैं. वे रविवार को पटना से गया जाने के दौरान जहानाबाद पहुंचे जहां ऊंटा में प्रेसवार्ता कर ये बातें कहीं।

रेल दुर्घटना पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि रेल दुर्घटना की जिम्मेदारी रेल मंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस रेल दुर्घटना में 300 नहीं बल्कि 3000 से अधिक लोग मारे गए हैं. यह रेल दुर्घटना बड़ी दुर्घटना है. इस पर जिम्मेदोरी तय होनी चाहिए. यह देश लाल बहादुर शास्त्री का देश है जिन्होंने छोटी सी रेल दुर्घटना पर अपना इस्तीफा दे दिया था।

आनंद मोहन ने वैशाली से लवली आनंद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में काफी देर है. इस मौके पर पूर्व सांसद लवली आनंद एवं आनंद मोहन के बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद सहित कई लोग मौजूद थे. इस मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि जेल से छूटने के बाद आनंद मोहन बिहार के विभिन्न जिलों में जाकर लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं. फिलहाल कोई राजनीति नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *