राज्यसभा सांसद मनोज झा की ओर से ‘ठाकुर’ वाली कविता के बाद जारी सियासत के बीच नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. विजय सिन्हा हाजीपुर में थे. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आरजेडी में कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति सम्मान के साथ नहीं रह सकता. आरजेडी के अंदर बंधुआ मजदूर और वंशवाद की गुलामी में जीना पड़ता है.इस सवाल पर कि आनंद मोहन और चेतन आनंद का बीजेपी में स्वागत हो सकता है? इस पर उन्होंने साफ कहा कि जो भारत के प्रधानमंत्री के मंत्र को ग्रहण करेगा और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव को स्वीकार करेगा उनको भारतीय जनता पार्टी स्वीकार करेगी. बता दें कि आरजेडी के विधायक चेतन आनंद जब से राजनाथ सिंह से मिले हैं तब से यह कयास लगाया जा रहा है कि कहीं वह बीजेपी में तो नहीं जाने वाले हैं।
वहीं विजय कुमार सिन्हा से जब यह सवाल किया गया कि क्या नीतीश कुमार का भी स्वागत किया जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता बोझ समझ रही है. इस बोझ से जनता मुक्त होना चाहती है. ऐसे में थके हारे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाएगा.बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र में आए दिन हत्या की घटना हो रही है. दो दिन पहले भी एक युवक की पांच गोली मारकर हत्या की गई थी. पीड़ित परिजन से मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहुंचे थे. परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे. कहा कि बिहार में अपराधी और माफिया को सत्ता का संरक्षण मिल रहा है. तेजस्वी यादव जाति की राजनीति करते हैं लेकिन अपने समाज के लोगों को भी नहीं बचा पा रहे हैं. जनता से मिलने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।