पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात के दौरान बहुत ही बेबाक अंदाज में रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि किसी भी समस्या का समाधान शांति से होना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने मंगलवार को रूस के कजान शहर पहुंचे. ब्रिक्स समिट का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होगा. दौरे के पहले दिन उनकी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात हुई।दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन के बीच गहरी दोस्ती की झलक देखने को मिली. उनके बीच गर्मजोशी देखी गई. पीएम मोदी, पुतिन के न्योते पर 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने कजान पहुंचे हैं.PM मोदी और पुतिन ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फिर गले लगे. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत हुई. मीडिया ब्रीफिंग के दौरान पीए मोदी ने रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र करते हुए पुतिन के सामने एक बार फिर से शांति की बात दोहराई।पीएम मोदी ने कहा, “मैं रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर राष्ट्रपति पुतिन के साथ लगातार संपर्क में हूं।भारत का मानना है कि संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण होना चाहिए. मानव जाति को ध्यान में रखकर हम शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं. हमारी कोशिश मानवता को प्रमुखता पर रखना है. भारत आने वाले समय में इसके लिए हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है.” पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी के कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने के फैसले का हम स्वागत करते हैं. भारत की नीतियों से दोनों देशों की साझेदारी और रिश्तों को फैयदा होगा. हम रूस में आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को देखकर बहुत खुश हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *