पटना:बिहार के प्रथम स्नातक पारामेडिकल संस्थान पटना में निदेशक की नियुक्ति नहीं होने से सैकड़ों छात्रों का भविष्य 2012 से हीं खतरे में पड़ा हुआ था इस सरकारी संस्थान के छात्र बिहार सरकार से लगातार मांग कर रहे थे की जल्द से जल्द संस्थान में निदेशक की नियुक्ति की जाएं ताकि सैकड़ों छात्रों का डिग्री क्लियर हो सके और आगे की पढ़ाई जारी रखे या कहीं पर भी नौकरी कर सकें।अब छात्रों के इस मांग को बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूरा कर दिया है और संस्थान में निदेशक के पद पर नियुक्ति भी कर दिया है।दरअसल में इस संस्थान के छात्र दर-दर भटकने के बाद ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ऑफिसर ग्रुप के चीफ कन्वेनर डॉ एस मधुप से अपनी मांगों को रखते हुए आग्रह किया था की स्वास्थ्य मंत्री से हमारी मांग को पूरी करवा दिया जाएं ताकि छात्रों का भविष्य न बिगड़ सकें।
जिसके बाद से डॉ.एस मधुप ने लगातार अपनी कोशिश को बरकरार रखते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात कर छात्रों की मांग को पूरी करने की आग्रह किया था जिसके फलस्वरूप अब छात्रों की मांग को डिप्टी सीएम ने पूरा कर दिया है और संस्थान में निदेशक के पद पर नई नियुक्ति कर दी गई है।