भारतीय सेना ने कहा है कि केरल के वायनाड में मेप्पाडी पंचायत में भूस्खलन की वजह से भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. सेना को आज सुबह नागरिक प्राधिकरण को सहायता प्रदान करने के लिए एक अनुरोध प्राप्त हुआ. जवाब में, सेना ने चार टुकड़ियां जुटाई हैं, जिनमें 122 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) की दो टुकड़ियां और कन्नूर के डीएससी सेंटर की दो टुकड़ियां शामिल हैं. बचाव अभियान के लिए अब तक तैनात सेना की कुल संख्या लगभग 225 है, जिसमें चिकित्सा कर्मी भी शामिल हैं।