जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. यहां मठभेड़ के दौरान 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ कुपवाड़ा में एलओसी के जुमागुंडा इलाके में हो रही है. खास इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया था जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
कश्मीर के एडीजीपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुपवाड़ा एनकाउंटर में 5 आतंकियों ढेर कर दिया गया है. बाकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया. सर्च ऑपरेशन के दौरान जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों को करीब आते देखा, फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.ऑपरेशन में ढेर हुए पाचों आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं. वहीं इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की जानकारी है. उनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।