दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को किए गए एलान के बाद से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मना रहे हैं। इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।उन्होंने कहा जब हमने शुरू किया था तब पैसे नहीं थे लोग नहीं थे, अब भी पैसे नहीं थे लेकिन आदमी बहुत हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज सोचता हूं तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं लेकिन हम कहां से कहां पहुंचे, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं।केजरीवाल ने कहा कि आज इस मौके पर मनीष और जैन जी की बहुत याद आ रही है। वो होते तो इस मौके पर चार चांद लग जाते।

वहीं दूसरी तरफ काफी समय से नीतीश कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने की कोशिश में जुटे हुए थे।लेकिन जेडीयू पार्टी को चुनाव आयोग ने फिर से एक बार झटका दिया है।और जेडीयू पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी में शामिल नहीं किया है क्योंकि राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए जो कैटेरिया होती है उसे जेडीयू पार्टी के तरफ से पूरा नहीं किया गया है। सीएम नीतीश कुमार को अभी राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। तो वहीं सबसे नई पार्टी आप ने दिल्ली और पंजाब में अपने दम पर सरकार बनाने में सफलता पाते हुए अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त कर लिया है।

वही अगर बिहार के उभरते हुए युवा नेता चिराग पासवान के पार्टी की बात की जाए तो चुनाव आयोग से चिराग पासवान को भी एक बड़ी सौगात मिली है।बिहार के नेता चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास को राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है। आपको बताते चले की चिराग को यह उपलब्धि नागालैंड चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के कारण मिला है।जिसको लेकर चिराग पासवान के पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *