दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद जांच एजेंसी ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया. सीबीआई ने अदालत से केजरीवाल की रिमांड मांगी थी. हालांकि केजरीवाल के वकील ने इसका विरोध किया था. सीबीआई के मुताबिक, सीएम केजरीवाल ने सारा दोष आप के वरिष्ठ नेता और मामले में पहले से जेल में बंद मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है. जांच एजेंसी ने कहा कि केजरीवाल ने बताया है कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।सीबीआई के बयान पर केजरीवाल ने कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं और मैं निर्दोष हूं, बल्कि सिसोदिया भी निर्दोष हैं. उन्हें फंसाया गया है. केजरीवाल ने कोर्ट से कहा कि इनका (सीबीआई) मकसद है कल फ्रंट पेज हेडलाइन लगे कि केजरीवाल ने सारा ठीकरा सिसोदिया के सिर फोड़ा।सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि हमें केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की जरूरत है. वह यह भी नहीं बता रहे हैं कि विजय नायर उनके अधीन काम कर रहे थे. उनका कहना है कि वह आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के अधीन काम कर रहे थे. उन्होंने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया और कहा कि उन्हें आबकारी नीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *