हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के तहत भिवानी में आयोजित ‘टाउनहॉल’ में सुनीता केजरीवाल ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के सामने नहीं झुकेंगे। बीजेपी विरोधियों को जेल में डालती है। बीजेपी को सिर्फ सत्ता का लालच है। बीजेपी को पार्टियां तोड़ना आता है। इस दौरान सुनीता ने खुद को हरियाणा की बहू-बेटी बताया।सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे आप सभी को देखकर बहुत शक्ति मिल रही है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार को 10 साल हो गए, मैं आप लोगों से पूछना चाहती हूं कि क्या आपके बच्चों की शिक्षा में बीते 10 सालों में सुधार हुआ? क्या सरकारी स्कूल अच्छे हुए? क्या आपके इलाके में कोई अच्छा सरकारी हॉस्पिटल है? जहां अच्छा इलाज होता हो और दवाइयां फ्री मिलती हों?’सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘क्या आपके घर में 24 घंटे बिजली आती है? या फ्री है? ऐसा कुछ नहीं होता है। हर इलाके में बिजली, गैस और पानी की तंगी है। मैं आपको बताना चाहती हूं कि दिल्ली और पंजाब में ये सभी काम हो रहे हैं। इन दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकार है। सरकार स्कूल अच्छे और शानदार हो गए हैं। वहां पर बच्चों का भविष्य अच्छा बन रहा है। सरकारी अस्पताल शानदार हो गए हैं, जहां इलाज अच्छा हो रहा है। जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बन रहे हैं। आप सबको किसी छोटी बीमारी के लिए अस्पताल नहीं जाना होगा। मोहल्ला क्वीनिक में फ्री और अच्छा इलाज हो जाएगा।’