इजराइल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि “7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादी हमलों के बाद से यह इजराइल की मेरी चौथी यात्रा है। पिछली यात्रा में मैंने हमास की रिहाई की सुविधा के लिए मानवीय रुकावटों की संभावना, बंधकों, मानवीय सहायता में वृद्धि और फिलिस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा पर चर्चा की थी। ब्लिंकन ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे थे जिन पर काम करने की ज़रूरत है। संयुक्त राज्य अमेरिका आज इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। गाजा में मानवीय विराम जिसे लागू करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजराइल, कतर और मिस्र के साथ मिलकर काम किया। यह 7वां दिन है जब बंधकों को मुक्त कर दिया गया है और वे अपने परिवारों के पास घर लौट रहे हैं। यह 7वां दिन है जब काफी अधिक मानवीय सहायता मिल रही है गाजा के लोगों को, जिन्हें इसकी जरूरत है। 7वां दिन है जब गाजा में नागरिक सुरक्षित क्षेत्रों में जाने में सक्षम हो गए हैं। हमारा तत्काल ध्यान अपने साझेदारों के साथ मिलकर विराम को बढ़ाने पर है, ताकि हम और अधिक बंधकों को बाहर निकालना जारी रख सकें। साथ ही हम गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता बढ़ाना जारी रख रहे हैं।

उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा है कि उन्होंने हमास को पूरी तरह खत्म करने से पहले वह गाजा में अपने अभियान को रोकने नहीं जा रहे हैं। यरुशलम में शुक्रवार को ब्लिंकन से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने कहा, मैंने उनको बता दिया है कि इजराइल और मैंने हमास को नेस्तानाबूद करने की कसम खा ली है और ऐसा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता है। नेतन्याहू की ब्लिंकन से ये मुलाकात यरुशलम में हमास के दो आतंकियों द्वारा तीन लोगों की हत्या के तुरंत बाद हुई है।अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग, रक्षामंत्री और देश की युद्ध कैबिनेट से भी मुलाकात की है। इजरायल के रक्षामंत्री योव गैलेंट ने भी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात में अपने पीएम की बात को दोहराया। उन्होंने कहा है कि हमास के साथ तब तक युद्ध जारी रखा जाएगा, जब तक कि आतंकवादी संगठन बेअसर नहीं हो जाता है। जह तक हमास में कोई क्षमता बची है, उस पर हमले किए जाएंगे।एंटनी ब्लिंकन ने दक्षिणी गाजा में किसी भी सैन्य अभियान से पहले मानवीय और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने इजरायली पीएम से वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा के लिए बसने वाले चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराने के लिए तत्काल कदम उठाने का भी आग्रह किया। बयान में कहा गया है कि ब्लिंकन ने इजराइल के साथ शांति और सुरक्षा में रहने वाले फिलिस्तीनी राज्य के लिए ठोस कदम उठाने की अमेरिका की प्रतिबद्धता भी दोहराई।अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का कहना है, “इज़राइल सरकार मानवीय सहायता की अनिवार्यता और इसे बनाए रखने की आवश्यकता से सहमत है। इससे पहले इजराइल में सड़क पर एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई। यहां येरुशलम में बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे लोगों पर हुए भयानक आतंकवादी हमला हुआ। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसमें 3 इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। वहीं दो अमेरिकी नागरिकों सहित 6 लोग घायल हो गए। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया, जिन्हें हमास ने ‘वीर’ कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *