कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में एंट्री कर चुकी है. अपनी एंट्री के साथ ही राहुल गांधी ने ये मैसेज दे दिया है कि वो यहां इंडिया गठबंधन की अपने सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस को चुनौती देने के लिए नहीं बल्कि उनके साथ खड़े होने के लिए आए हैं. बंगाल में आने के बाद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘ हम आपकी बात सुनने आए हैं.’ इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में अन्याय हो रहा है इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है. इसी दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में संदेश देते हुए कहा कि इस अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन एक साथ लड़ने जा रहा है।